अमरावतीमुख्य समाचार

गरबा रास आयोजकों को रखना होगा एम्बुलंस तैयार

राज्य शासन के सभी कलेक्टर्स को निर्देश

अमरावती/ दि. 12 दो दिनों पश्चात शुरू हो रहे नवरात्रि महोत्सव में गरबा रास आयोजकों के लिए राज्य शासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार गरबा रास में सहभागी लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और रूग्णवाहिका हर समय तैयार रखना बंधनकारक किया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विभिन्न शहरों में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव ेमें दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई. उसी प्रकार बीते मई में शासन के एक भव्य पुरस्कार समारोह में कुछ लोगों की जान चली गई थी. इसलिए अब शासन सार्वजनिक आयोजन में सावधानी बरत रहा है.
गरबा रास, डांडिया के आयोजन सभी जगह बडे प्रमाण में होते हैं. इसलिए कुछ नियम व निर्देश शासन ने जारी किए हैं.
* हृदयाघात हुआ तो…
डांडिया रास खेलते समय तरूणाई सुध बुध खो देती हैं. जिससे कई बार हृदय पर तनाव आता हैं. हृदयाघात की घटनाएं हो चुकी है. उसी प्रकार कोरोना पश्चात रोग प्रतिकार शक्ति कम हुई है. इसलिए आपात स्थिति की तैयारी रखने कहा गया है.

Back to top button