अमरावती

कला साधना का गरबा प्रशिक्षण हिट

रेखा रिनवा सीखा रही नृत्य आराधना

अमरावती/दि.28- कला साधना बहुउद्देशीय संस्था द्बारा गरबा प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन शहर के विभिन्न भागों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है. कला साधना की कलाकार रेखा रिनवा यह युवतियों और महिलाओं को चांव से गरबा रास सीखा रही है. रिनवा को इस क्षेत्र का दो दशकों का अनुभव हैं. वे कोरियो ग्राफर के रूप में भी प्रसिध्द हैं. उनकी शिष्या रही युवतियों ने विभिन्न गरबा रास आयोजनाेंं में न केवल छाप छोडी अपितु पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं.
देवरणकर नगर और अन्य भागों मेें कला साधना के गरबा प्रशिक्षण वर्ग चल रहे हैं. बडी संख्या में युवतियां गरबा की नई शैली और स्टेप्स सीखने उमडी हैं. बता दे कि शारदीय नवरात्रि में शहर और जिले में दर्जनों स्थानों पर गरबा रास के माध्यम से देवी की भक्ति, आराधना की दशकों की परंपरा हैं. आज कल तो इवेंट कंपनियां भी बडे स्वरूप में गरबा रास के आयोजन करती आयी है. जिससे महिलाओं और युवतियों का गरबा रास नृत्य के प्रति आकर्षण बढा है. रेखा रिनवा जानी मानी कलाकार हैं और उन्होंने ने भी अनेक वीडियों और आयोजनों की शोभा बढाई हैं. वे सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Back to top button