अमरावतीमहाराष्ट्र

अंतिम दिन सायंस्कोर मैदान पर गरबा रहा बेहद शानदार

क्रिएटर शुभारंभ इवेंट व गरबा उत्सव समिति की प्रस्तुति

* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में हुआ आयोजन
* पूरे 9 दिनों तक गरबा प्रेमियों की ओर से मिला शानदार प्रतिसाद
* अंतिम दिन भाजपा नेता तुषार भारतीय व आराधना के संचालक पुरण हबलानी ने दी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि.13– शहर के बीचोबीच स्थित सायंस्कोर मैदान पर विगत 8 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में नवरात्रोत्सव के निमित्त आयोजित भव्य गरबा उत्सव के अंतिम दिन गरबा रास की जबर्दस्त धूम रही. इसके तहत शुक्रवार 11 अक्तूबर को महाष्टमी व महानवमी के पर्व पर गरबा प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था और सभी गरबा प्रेमियों ने आयोजन के अंतिम दिन प्रशासन एवं पुलिस की ओर से मिली छूट के चलते देर रात तक गरबा खेलने का आनंद लिया. साथ ही इस आयोजन के अंतिम दिन भाजपा नेता व पूर्व पार्षद तुषार भारतीय तथा आराधना ग्रुप के संचालक पुरण हबलानी विशेष तौर पर उपस्थित हुए. जिन्होंने गरबा प्रेमियों का जमकर उत्साह बढाया.
बता दें कि, क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व गरबा उत्सव समिति द्वारा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनशीप के तहत प्रतिवर्ष नवरात्रोत्सव के निमित्त आयोजित किये जाते गरबा उत्सव की समूचे विदर्भ क्षेत्र के सबसे बडे गरबा उत्सव के तौर पर ख्याति है. जिसके लिए इस वर्ष सायंस्कोर मैदान पर आयोजित भव्य गरबा उत्सव हेतु 90 हजार स्क्वेअर फीट में गरबा पंडाल साकार किया गया था और इसमें से 200 बाय 200 फीट यानि 40 हजार स्क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाले पंडाल में रास गरबा खेला गया. जहां पर नवरात्रोत्सव के दौरान पूरे 9 दिनों तक रोजाना शाम हजारों गरबा प्रेमियों द्वारा गरबा खेलने का आनंद लिया गया.
इस वर्ष इस गरबा उत्सव के मुख्य प्रयोजक नंदा ग्रुप तथा सहप्रायोजक मनभरी, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनैशनल स्कूल, साया फैशन्स तथा द ग्रैंड रुद्राक्ष रिसोर्ट के सहयोग से सायंस्कोर मैदार पर आयोजित भव्य गरबा उत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स व अमरावती गरबा उत्सव समिति की ओर से नीलेश गुहे, गुड्डू धर्माले, स्वप्निल साव, पीयूष वसु, जीवन भामकर, अभिमन्य तायवाडे, स्वरुप देशमुख, भूषण फरतोडे, राहुल माहोड, विक्की शर्मा, संकेत कुलट, सिद्धिकेश महल्ले, आदित्य पाटिल, स्वराज इंगोले, शिवराज पाटिल, रोहण ठाकुर, अक्षय पोटे, अभिनव तसरे, नीरज कोकाटे, अजिंक्य धावने, अभिनव गावनेर, आदित्य खैरकर, अथर्व वंजारी, कार्तिक वानखडे, नितिन काले, वेदांत साखरे, स्वराज मोरे, प्रथमेश गावंडे, अंकित ठाकरे व शिवाणी पारधी आदि द्वारा महत प्रयास किये गये.

Related Articles

Back to top button