अमरावतीमुख्य समाचार

आज रात 12 बजे तक चलेगा गरबा

कलेक्टर ने किया विशेष आदेश

* अष्टमी और नवमी को भी छूट
अमरावती/दि.30 – अमरावती की जिलाधीश पवनीत कौर ने गरबा रास प्रेमियों के लिए खुश खबर देते हुए आज 30 सितंबर की रात को 12 बजे तक लॉउड स्पिकर की छूट दी है. शारदीय नवरात्रि की आज पंचमी की रात है. जिससे जिलाधिकारी ने अपने विशेष अधिकार का उपयोग कर 10 की बजाय 12 बजे तक ध्वनिक्षेपक के उपयोग की छूट दी है. जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से आगामी 31 दिसंबर तक विविध त्यौहार को देखते हुए पूरी सूची जारी की है. जिसमें आगामी 3 और 4 अक्तूबर को नवरात्रि अष्टमी तथा नवमी, 9 अक्तूबर को ईद-ए-मिलाद, 23 अक्तूबर को धनतेरस, 24 अक्तूबर को लक्ष्मी पूजन, 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर को नया इंग्रेजी साल पर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक लॉउड स्पिकर की छूट रहेगी.
* गरबा प्रेमी खुश
शहर में दर्जनों स्थानों पर गरबा रास के आयोजन हो रहे है. जिसे पुलिस प्रशासन ने 10 बजे तक ध्वनिक्षेपक बजाने की छूट दी है. जिससे गरबा प्रेमी थोडे निराश हो गये थे. अब आज शुक्रवार की रात कम से कम 12 बजे तक गरबा का आयोजन चलेगा. ऐसे ही सोमवार और मंगलवार को भी देर रात 12 बजे तक गरबा रास चल सकता है. जिलाधीश के विशेष अनुमति दी है.

Back to top button