अमरावती

बालाजी प्लॉट में आज से गरबा वर्क शॉप आरंभ

सूर्य रात्रि का आयोजन

अमरावती/दि.2– बालाजी प्लॉट के महर्षि गौतम आश्रम में आज से सात दिवसीय गरबा कार्यशाला आरंभ हो गई है. जिसमें महिला, युवतियों को नि:शुल्क क्लास सिखलाया जा रहा है. शर्मिला मिश्रा के मार्गदर्शन में मनीषा तिवारी, रानी राठोड, योगेश गजभिये, मोनाली कुलसंगे, मोनिका वाकडे, वृषाली सोलंके, मयूरी कलंबे आदि प्रशिक्षण दे रही हैं. इसका पंजीयन वॉट्सअ‍ॅप नंबर 9987224448 से अथवा 7905810321 से किया जा सकता है. सात दिन चलनेवाले प्रशिक्षण में पारंपरिक गरबा रास, पश्चिमी स्टेप्स, दांडिया, सनेडो, डोडिया और आधार से लेकर एडवांस तक सिखाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि सूर्य रात्रि गरबा महोत्सव सीजन-2 का आयोजन ओसवाल भवन में 15 से 23 अक्तूबर दौरान हो रहा है. आयोजक सूरज मिश्रा ने बताया कि इस गरबा में फ्री एंट्री रहने के साथ रोज आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे. गरबा महोत्सव मेें सेलीब्रिटी का आगमन होगा. परंपरागत डेकोरेशन होगा. शानदार साउंड सिस्टम होगा. यहां आनेवालों को रास गरबा का जोरदार आनंद आ जायेगा.

Back to top button