अमरावती

श्रीक्षेत्र नागरवाडी में ‘कचरामुक्त भारत’ और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान

संचालक बापूसाहब देशमुख के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.2– संपूर्ण विश्व को स्वच्छता का महामंत्र देनेवाले कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के अंतिम श्रद्धास्थान वाले श्रीक्षेत्र नागरवाडी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘कचरामुक्त भारत, स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन रविवार 1 अक्तूबर को किया गया था.
इस अवसर पर तहसीलदार गीतांजलि गरड विशेष रुप से उपस्थित थी. उनके हाथों संत गाडगेबाबा की मूर्ति का पूजन किया गया. संस्था के संचालक बापूसाहब देशमुख ने गोपाला गोपाला देवकीनंदन गोपाला…के भजन के साथ अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर नागरवाडी इंद्रभवन परिसर की स्वच्छता कर जनजागृति का संदेश दिया गया. इस अभियान में जिला परिषद के अधिकारी अंकनुरी नरेश, तहसीलदार गीतांजलि गरड, जिप कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, गटविकास अधिकारी मोहन श्रृंगारे, सहायक गटविकास अधिकारी नारायण आमझरे, गटाशिक्षाधिकारी वखार, विश्रोली की सरपंच मनीषा इंगले, वणी बेलखेडा की सरपंच अनुपमा ठाकरे आदि समेत प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायत सदस्या, आश्रमशाला के शिक्षक, विद्यार्थी व परिसर के ग्रामवासियों ने बडी संख्या में उत्साह के साथ सहभाग लेकर इस अभियान को सफल बनाया. नागरवाडी इंद्रभवन परिसर का वातावरण काफी सुंदर है. यहां आने के बाद सेवाभावी कार्यो की प्रेरणा मिलती है, ऐसा मान्यवरों ने कहा. बापूसाहब देशमुख ने स्वच्छता का महत्व विषद किया. व्यसनमुक्ति का संदेश देते हुए कार्यक्रम में उपस्थितों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button