हनुमान मंदिर के पास से हटाया जाए कचराकुंडी व मुत्रीघर
कृति समिति ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.26 – शहर के बीचोबीच स्थित तहसील कार्यालय परिसर में पशु वैद्यकीय दवाखाने के ठीक बगल में हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है. जिसकी अच्छी खासी ख्याति है और यहां पर दर्शन हेतु दूर-दराज से भाविक श्रद्धालू आते है. लेकिन यह शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसकी एक ओर कचराकुंडी व दूसरी ओर मुत्रीघर है. जिसकी वजह से हनुमान भक्तों की भावनाएं आहत होती है. अत: इस कचराकुंडी और मुत्रीघर को तत्काल ही यहां से हटाया जाए और मंदिर की पवित्रता व साफ-सफाई को बरकरार रखा जाए, इस आशय की मांग प्राचीन हनुमान मंदिर बचाव कृति समिति द्बारा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को सौंपे गए निवेदन में की गई.
कृति समिति द्बारा सौंपे गए इस निवेदन में यह भी कहा गया कि, अमरावती महानगरपालिका को हाल ही में साफ-सफाई व सुंदरीकरण के लिए 10 करोड रुपए की निधि पुरस्कार स्वरुप प्राप्त हुई है. जिसमें से इस प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई जानी चाहिए. ज्ञापन सौपते समय कृति समिति के निखिल बिजवे, गोलु पाटील, अनिकेत ढेंगले, नीलेश गुहे, वैभव देशमुख, सागर यादव, सागर कल्हाने, सचिन बावनेर, निरंजन दूबे, आदित्य ठाकरे, वैभव बिजवे, संकेत साहु, अनिल शर्मा, नविन शर्मा, राजगुरु हिंगमेरे, सागर शिरभाते, अभिजित खोब्रागडे, दर्शन पनीया, निखिल शर्मा, हेमंत पंचवटे, दत्तात्रय सोनकर, योगेश भाकरे, श्याम तिवारी, गुड्डू हमीद, भुषण चोपडे, अक्षय पवार, निखिल वर्मा, शुभम जैन, विशाल उपाध्याय, आकाश नगरे, अंश साहु, नरेश ठाकुर, सुधिर शेलोकार, कार्तिक शर्मा, गिरिराज पुरोहित, दिपक माझी, प्रतिक सोनार, निरज ठाकुर, प्रविण पेठे, ओम शर्मा, श्रीराम नागला, पवन रेड्डी, मुकेश बागडी, अमोल जावरे, विक्की पनीया, कुशल बिजवे, संजय श्रीराव आदि सहित अनेकों हनुमान भक्त उपस्थित थ.