अमरावती

कचरा वाहन कर्मचारियों ने किया कामबंद आंदोलन

वाहन चालक को कुछ लोगों ने बेदम पीटा, वाहन पर पत्थराव किया

नागपुर गेट पुलिस थाने में दी शिकायत, अंसार नगर की घटना
अमरावती-/ दि.25   रोजाना की तरह कचरा गाडी लेकर शेख जमील नामक चालक अंसार नगर में कचरा उठाने गया. इस समय दो से तीन आरोपियों ने गालियां देते हुए कचरा उठाने से मना किया. शेख जमील पर लाठियों से हमला किया, इतना ही नहीं तो वाहन पर पत्थराव कर कांच फोड डाला. इस घटना के विरोध, सुरक्षा पाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन करते हुए नागपुरी गेट पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वाहन क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-2711 के चालक शेख जमील शेख इस्माईल (43) के अनुसार वे रोजाना की तरह कल अंसार नगर में कचरा उठाने के लिए गए थे. इस समय दो से तीन आरोपी वहां आये और उन्होंने उन्हें कचरा उठाने से मना किया. इतना ही नहीं तो गालियां देते हुए उनपर लाठियों से हमला किया और ईट व पत्थर से वाहन पर पत्थराव कर वाहन का कांच फोड डाला. इस दौरान शहर का कचरा उठाने के लिए काम करने वाली ठेका कंपनी पूजा कंट्रक्शन के चालक नारायण दिघडे ने बताया कि, शहर में रोजाना कचरा साफ करने के लिए कंपनी की 45 गाडियां व 3 ट्रैक्टर पर 84 वाहन चालक काम कर रहे है. इस तरह की घटना से कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे है. कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर आज सभी कर्मचारियों ने काम बंद आंदोलन किया और इसके साथ ही नागपुरी गेट पुलिस थाने में संबंधितों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है.

Related Articles

Back to top button