अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खेत में कचरा जलाना पड गया भारी

ठिंबक संच सहित 4 शेड नेट जलकर खाक

देउलगांव राजा/दि.20 – यहां से पास ही कुंभारी गांव में रहने वाले पंकज खांडेभराड नामक व्यक्ति के खेत में इस समय खरीफ सीजन को लेकर मशागत का काम चल रहा है. जहां पर पूरे खेत से निकले कचरे को एक जगह पर रखकर जला दिया गया. लेकिन यह आग खेत के अन्य हिस्सों तक भी फैल गई और खेत में एक स्थान पर रखे 4 शेड नेट व ठिंबक सिंचन का सेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. ऐसे में पंकज खांडेभराड नामक किसान को खेत से निकला कचरा खेत में ही रखकर जलाना काफी भारी पड गया.

Back to top button