शहर की सफाई न करने पर कचरा निगमायुक्त के कक्ष में फेंकेंगे
प्रहार के रोशन देशमुख ने दी चेतावनी
अमरावती/दि.2- बारिश के दिनों में मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के अभाव में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढता जा रहा है. शहर में हर प्रभागों में कचरों के ढेर और नालियों का पानी सडकों पर बहने से नागरिक परेशान हो गए हैं. नाली की सफाई और कचरों के ढेर नहीं उठाए गए तो मनपा के कक्ष में कचरा और नाली का गंदा पानी फेंकने की चेतावनी प्रहार के रोशन देशमुख ने निगमायुक्त देवीदास पवार को दी है.
रोशन देशमुख ने कहा है कि अमरावती शहर में बारिश के पानी के कारण चारों तरफ नालियां भरी पडी है. इस कारण गंदगी का साम्राज्य है. गंदे पानी से मच्छरों की निर्मिति होती है जिससे शहर में डेंगू, मलेरिया का प्रकोप बढता जा रहा है. डेंगू के मरीज लगातार बढ रहे हैं. इसके बावजूद मनपा व्दारा उपाय योजना कर फवांरणी और धुआंरणी नहीें की जा रही है. बढती गंदगी के कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. मनपा के स्वच्छता विभाग व्दारा सभी तरफ दवाई का छिडकाव के साथ ही नालियों के सफाई करने और कचरों के ढेर उठाने की मांग रोशन देशमुख ने अपने ज्ञापन के जरिए की है. ऐसा न करने पर दो दिन के बाद मनपा के कक्ष में कचरा और नाली का गंदा पानी फेंकने की चेतावनी भी उन्होंने दी है.