-
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
अमरावती/दि. ३ – स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में गार्डन है. मगर उचित नियोजन के अभाव में गार्डन पूरी तरह से उजड गया है. अच्छे वृक्षों का उचित तरीके से संवर्धन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण इस परिसर को अलग ही स्वरुप प्राप्त हुआ है. स्वास्थ्य विभाग व्दारा जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में अच्छा मनुष्यबल निर्माण हो इसके लिए जिला स्तर व विभाग के स्थान पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया. सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के प्रांगण में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का प्रशिक्षण केंद्र है. स्वास्थ्य सेविका, सेवक इसी तरह अन्य संवर्ग के कर्मचारी के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी इस संस्था पर है, मगर पिछले कुछ दिनों से इस विभाग का रवैया अस्वस्थ्य दिखाई दे रहा है. प्रशिक्षण केंद्र की इमारत जर्जर हो गई है. दीवालों पर जगह-जगह घास उग आये है. संस्था के प्रांगण में बगीचा है, अच्छे पेड भी लगाए गए है, मगर रखरखाव के अभाव में पेडों की हालत खराब हो गई है. इन पेडों का संवर्धन करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए, ऐसी मांग की जा रही है.
अमरावती आने पर देखेंगे
इस बारे में विभागीय प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ.बनसोड से संपर्क साधा गया. फोन पर उन्होंने कहा कि वे फिलहाल कोल्हापुर में है, अमरावती आने के बाद देखेंगे, ऐसा कहकर उन्होंने बात करना टाल दिया.