गार्डन सिटी बेस्ट अपार्टमेंट, नम्रता बिल्डर्स बेस्ट बंगला
बेस्ट बिल्डिंग अवॉर्ड-2022 घोषित
* क्रेडाई का आयोजन
अमरावती/दि.28 – स्थानीय क्रेडाई द्बारा आयोजित बेस्ट बिल्डिंग अवार्ड 2022 की घोषणा की गई. जिसमें नीलेश एसोसिएट के तथा बेस्ट बंगलों का पुरस्कार नम्रता बिल्डर्स के कठोरा स्थित बंगलों को दिया गया. द्बितीय पुरस्कार बेस्ट अपार्टमेंट श्रेणी में पर्वतकर बिल्डर्स, विशालाक्षी ग्रुप के सुमेरु वेदांत अपार्टमेंट वहीं दस्तुर नगर स्थित अपार्टमेंट ने वहीं द्बितीय बेस्ट बंगलों का पुरस्कार घनश्याम नगर की वसाहत को दिया गया तथा प्रोत्साहन पर बेस्ट अपार्टमेंट में जोशी बिल्डर्स, साई नगर स्थित ऑर्चिड होम को प्राप्त हुआ.
क्रेडाई द्बारा आयोजित अवार्ड का यह 11वां वर्ष है. पुरस्कार की घोषणा व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महात्मा फुुले को-ऑपरेटीव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया था. इस अवसर पर क्रेडाई महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम महाजन पंकज देशमुख व के्रडाई वुमन्स विंग कार्यकारिणी सदस्या अश्विनी देशपांडे तथा के्रडाई के पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश वानखडे, के्रेडाई शहर अध्यक्ष संजय पर्वतकर, सचिन बोरठे, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पाटील कार्यक्रम के समन्वयक लक्ष्मीकांत जोशी उपस्थित थे. इस समय महात्मा फुले को-ऑपरेटीव बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आधुनिक काल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी अपार्टमेंट की रचना कैसे की जाए. इस संदर्भ में जानकारी दी व के्रेडाई परिवार द्बारा आयोजित उपक्रम की जमकर सराहना की.
* एसोसिएशन के कार्यों का प्रस्तुत किया लेखाजोखा
क्रेडाई के शहर अध्यक्ष संजय पर्वतकर ने अपनी प्रस्तावना में एसोसिएशन के गत 16 वर्षों के काम का लेखाजोखा प्रस्तुत किया तथा बेस्ट बिल्डिंग अवॉर्ड की जानकारी उपस्थितों को दी. स्पर्धा में वोडीटेल, आर्किटेक्ट, इशानी जोशी, भूषण साने इन तीन परिक्षकों ने उनके अनुभव प्रस्तुत किये. स्पर्धा में कुल 20 स्पर्धकों ने सहभाग लिया.