अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ.होमी भाभा बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में गार्गी को रजत पदक

अमरावती/दि.11-महाराष्ट्र राज्य के शालेय शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित व मान्यता प्राप्त डॉ.होमी भाभा बाल वैज्ञानिक स्पर्धा के अंतिम नतीजे 7 अप्रैल को घोषित हुए है. इस स्पर्धा में शाश्वत कन्सेप्ट स्कूल अमरावती की कक्षा 9 वीं छात्रा गार्गी मंगेश पाटणकर ने रजत प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की है.
यह स्पर्धा कक्ष 6 व कक्ष 9 वीं के विद्यार्थियों के लिए ली जाती है. इस स्पर्धा के चार चरण होते है. विज्ञान विषय पर आधारित लिखित परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7.5 विद्यार्थी प्राथमिक परीक्षा के दूसरे चरण के लिए पात्र होते है. प्रात्यक्षिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियेां में 10 प्रतिशत विद्यार्थी तीसरें और अंतिम फेरी के लिए पात्र होते है. तीसरी फेरी वैज्ञानिक कार्य प्रकल्प और चौथी फेरी प्रकल्प का प्रस्तुतिकरण व विज्ञान विषय पर प्रत्यक्ष साक्षात्कार पर आधारित होता है. इस बार करीब 85 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 7 अप्रैल को मुंबई स्थित एसएनडीटी विद्यापीठ के पाटकर सभागृह में संपन्न हुआ. गार्गी मंगेश पाटणकर को शाश्वत स्कूल के संचालक अतुल व अमृता गायगोले व शिक्षकों का सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button