अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लहसुन के तेवर नरम पडे, अब 80 रूपए पांव

सप्ताह भर में आवक बढने से और कम होंगे दाम

अमरावती/ दि. 23 –फसल मंडी के सब्जी मार्केट में मध्यप्रदेश से लहसुन की आवक लगातार बढ रही है. जिससे दाम थोडे कम हुए है. 400-500 रूपए प्रति किलो तक जा पहुंचा सब्जियों का स्वाद बढानेवाला लहसुन 250-300 रूपए किलो तक थोक मार्केट में आ जाने की जानकारी मंडी सूत्रों ने दी. इसे गृहणियों के लिए बडी राहत माना जा रहा है. छौंक के लिए लहसुन का प्रत्येक घर में उपयोग होता है.
रोज दो-तीन गाडी आवक
मंडी सूत्रों ने बताया कि गुजरात और मध्यप्रदेश से नये लहसुन की आवक सुधर गई है. जिससे मांग और पूर्ति का नियम यहां भी लागू हो गया और पिछले सप्ताह चढे भाव में चल रहा लहसुन अब नरमी में आ गया है. एक प्रमुख व्यापारी ने यहां होलसेल रेट 250-300 रूपए होने की जानकारी देते हुए बताया कि आपके एरिया का सब्जी विक्रेता अब 80 रूपए में 250 ग्राम लहसुन दे रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि आवक अगले कुछ दिनों में बढेगी. अभी दो तीन छोटी गाडी आ रही है. कुछ लोग निजी रूप से भी मध्यप्रदेश की मंडियों से माल ला रहे हैं. जिससे शहर में लहसुन का रेट अब सामान्य लोगों की जद में आ गया है.

 

Related Articles

Back to top button