पांच साल से अधिक गैस कनेक्शनधारक करे सेफ्टी इंस्पेक्शन
राजेश गैस सर्विस द्वारा भारत गैस धारको को सूचना
अमरावती/दि.29– भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आरोको सूचित किया जाता है कि, जिनके गैस कनेक्शन की पांच वर्षो से जांच नहीं हुई है, उन्हें सुरक्षा की द़ृष्टिकोन से सेफ्टी इंस्पेक्शन करना अनिवार्य है.
सुरक्षा इंस्पेक्शन पूरी तरह से मुफ्त है. लेकिन जब हमारे प्रतिनिधि सुरक्षा इंस्पेक्शन के लिए आते है तो आपको उनका पहचान पत्र देखकर और उन्हें निरीक्षण करने की अनुमति दी जानी चाहिए. आपको गैस कनेक्शन संबंधी सुरक्षा संबंधित जानकारी की जांच करके दी जाएगी. आपका गैस कनेक्शन और सुरक्षा ट्यूब जांच किया जाएगा और अगर पांच वर्ष पूरे हो गए है तो सुरक्षा के द़ृष्टिकोन से सुरक्षा ट्यूब को बदलना अनिवार्य है. ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देखते हुए भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 1.5 मीटर की सुरक्षा ट्यूब जिनकी कीमत 190 है, लेकिन उसे सिर्फ 150 में उपलब्ध कराया जा रहा है, मर्यादित समय के लिए. पूरी रजिस्ट्रेशन एक ऍप के माध्यम से आपके एलपीजी गैस कनेक्शन की तस्वीरें भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. रजिस्टर्ड मोबाईल पर आपको भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड से ओटीपी मिलेगा और आपको आए हुए प्रतिनिधि को बताना है. जिन ग्राहकों को अपने गैस का सेफ्टी इंस्पेक्शन मुफ्त करवाना हो, वे राजेश गैस सर्विस भारत गैस में संपर्क करें. संपर्क के लिए मोबाईल नंबर 9356865380, 8208138009 पर संपर्क कर सकते है.