हिंदू श्मशान की गैस शवदाहिका सुधरी
अमरावती/दि.17 – शहर के साथ जिले में कोरोना की तीव्रता के साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या में इजाफा हुआ था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से हिंदू श्मशान संस्था की शवदाहीका मशीन में खराबी के कारण वह बंद थी. इससे लोगो को अंतिम संस्कार में दिक्कतें आ रही थी.
लेकिन संस्था पदाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नागपुर से विशेषज्ञों को बुलाकर मशीन में आयी खराबी दूर की. अब गैस के बर्नर में मामूली समस्या है, वह भी दूर होकर शीघ्र ही गैस शवदाहीनी कार्यरत होने की जानकारी सूत्रों ने दी. उल्लेखनीय है कि, कोरोना के लहर की चेतावनी विदर्भ में दी गई थी.
ेअमरावती शहर के साथ ही जिले में पिछले 13 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृध्दि हुई है. इतना ही नहीं तो कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है. 13 दिन में 16 लोगों की मौत हो गई. अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग की नौबत आयी थी. कोरोना मरीजोें पर जल्द से जल्द अंतिम संस्कार होना जरूरी रहता है. ऐसे में शवदाहीका बंद रहने से आनेवाली दिक्कत दूर होने की जानकारी मिली है.