अमरावतीविदर्भ

सर्फापुर में गैस सिलेंडर फटा

१.५५ लाख की सामग्री जलकर खाक

चांदूर बाजार/दि.१९ – तहसील के सर्फापुर में बुधवार की दोपहर सुदाम ढवले के घर के रसोई गैस सिलेंडर फटकर घर में आग लगी. इस आग में करीब डेढ लाख की गृहस्थी की सामग्री जलकर खाक हुई है. कवेलू के छप्पर का भारी नुकसान हुआ है. पहले ही ढवले की आर्थिक हालत नाजुक है. परिवार के सभी सदस्य पत्नी, बेटा, बेटी व खुद सुदाम दूसरों के यहां मजदूरी कर अपना उदरनिर्वाह चलाते हैं. जिस समय सिलेंडर का विस्फोट हुआ उस में मौजूद न रहने से जीवित हानि नहीं हुई. ग्रामवासियों को आग की जानकारी मिलते ही सभी ने मिलकर आग बुझाई. संबंधित गैस एजेन्सी, राजस्व व पुलिस प्रशासन को आगजनी की जानकारी दी गई. गैस सिलेंडर में लिकेज होने की शिकायत समय पर की जाती तो विस्फोट की घटना टली जा सकती थी. ऐसा करजगांव की नम्रता गैस एजन्सी का कहना रहा. पटवारी प्रफुल्ल पाटिल व मंडल अधिकारी राजेश व्यवहारे ने पंचनामा कर १ लाख ५५ हजार रुपए का नुकसान होने की रिपोर्ट तहसीलदार को पेश की है. पीडित परिवार को नगद ५ हजार रुपए का सानुग्रह अनुदान तुरंत दिए जाने की जानकारी तहसीलदार अभिजीत जगताप ने दी.

Related Articles

Back to top button