अमरावतीमुख्य समाचार

गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डिझल को उपहासात्मक श्रद्धांजलि

महिला कांग्रेस कमेटी का आंदोलन

* केंद्र सरकार के नीतियों का निषेध
अमरावती/दि.9- इन दिनों बढती महंगाई पेट्रोल-डिझेल, खाद्य तेल, गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ रहे है. जिससे आम जनता का जिना मुश्किल हो गया है. जिस पर केंद्र सरकार का निषेध करने जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्बारा स्थानीय राजकमल चौराहे पर गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डिझेल को उपहासात्मक श्रद्धांजलि आंदोलन किया गया. इस आंदोलन के माध्यम से केंद्र सरकार की महंगाई बढाने वाली नीति का निषेध किया गया. आंदोलकों ने गैस सिलेंडर को फूलों की माला पहनाकर व लडकियों के गठ्ठे की पूजा कर केंद्र सरकार पर महंगाई को बढावा देने का आरोप लगाया. आंदोलन में बडी संख्या में कांग्रेस महिला कमेटी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बढती महंगाई के कारण सर्वत्र असंतोष गहरा रहा है. परिवारों का बजेट बिगडकर आम आदमी का जिना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने महंगाई बढाकर हर घर के किचन व वाहन पर कब्जा किया है. यह आरोप कर भाजपा व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. जिला महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, राजु भेले, विनोद सुरीसे, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी कांचनमाला गावंडे, सुजाता झाडे, देवयानी कुर्वे, अर्चना सवई, जयश्री वानखडे, शोभा शिंदे, योगिता गिरासे, शितल देशमुख, अर्चना बोबडे, कांचन खोडके, शितल देशमुख, सविता धांदे, आशा अघम, सुनिता भेले, मैथिली पाटील, शिल्पा राउत, कीर्तिमाला चौधरी, हर्षा ढोक, मनाली तायडे, भाग्यश्री महल्ले, जयश्री कुबडे, अंजली उघडे, रुक्साना परवीन, करीमा बाजी, नजमा काजी, मैथिली पाटील, नंदा सोनवने, रानी इंगले, सुरेखा धर्माले, सिंधु शेट्ये, रंजना नाईक, कीर्ति वरखडे, अनिता रकडे, मिनाक्षी जाधव, संध्या देशमुख, प्रीति बमनोटे, सोनाली वडतकर, कविता अनासाने, धनश्री श्रीरामे, भाग्यश्री महल्ले, अंबिका कोकाटे, बेबी आसानी, नंदा वाघमारे, कीर्ति वरखडे, भारती पाटील, विद्या जगताप, रेखा नायक, उमा वानखडे समेत असंख्य महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button