गैस सिलेंडर के दाम ने गरीबों को फिर चूल्हा जलाने से किया मजबूर
सिलेंडर के दाम कम करने की युवा स्वाभिमान की मांग
चिखलदरा-/ दि. 21 धुएं की तकलीफ से महिलाओं को राहत दिलाने के उद्देश्य से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को उज्वला गैस योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया. अब लगातार बढते रसोई गैस सिलेंडर के दाम ने गरीबोें को फिर से चूल्हा जलाने पर मजबूर कर दिया है. अवैध वृक्ष कटाई पर रोक लगाने धुएं के प्रदूषण व तकलीफ से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नि:शुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गये. लेकिन महंगाई के कारण उज्वला योजना सफेद हाथी साबित होकर रह गई है और नाकाम साबित हुई है. शुरू में इस योजना को अच्छा प्रतिसाद मिला. लेकिन लगातार बढते दामों पर गरीबों के बस से बाहर है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं फिर से चूल्हे जलाने पर मजबूर है. घर मेें सिलेंडर खाली पडे है. लेकिन दूसरा सिलेंडर खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. फिर महिलाओं को लकडी चुनने से लेकर सभी तकलीफे झेलनी पड रही है. उज्वला गैस योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर का नि:शुल्क वितरण करने पर गरीब परिवार की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी थी. सिलेंडर के बढते दामों ने उनकी हंसी गायब कर दी है. युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष राहुल वानखडे ने कहा कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द सिलेंडर के दाम कम करें, क्योंकि गरीब परिवारों को महंगे सिलेंडर खरीदना नामुमकिन है.