कावडा झिरी गांव में गैस सिलेंडर भडका
अनाज समेत 2 लाख की जीवनावश्यक वस्तु जलकर खाक
* धारणी दमकल के वाहन ने पाया आग पर काबु, बडी जनहानि टली
धारणी/ दि.6 – धारणी से 25 किलोमीटर दूर स्थित कावडा झिरी गांव में आज सुबह चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि, देखते ही देखते सूरज जांबेकर के घर को आग ने पूरी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की सतर्कता से आग पर काबु पाया गया. जिससे बडी जनहानि टल गई. परंतु इस भीषण आग में अनाज समेत करीब 2 लाख रुपए कीमत की जीवनावश्यक वस्तुएं जलकर खाक हो गई.
सूरज हिरालाल जांबेकर (35, कावडा झिरी, तहसील धारणी) अपने परिवार के साथ रहते है. आस सुबह वे चाय बनाने के लिए किचन में गए, परंतु पहले से गैस सिलेंडर के पाइप से गैस का रिसाव होने के कारण पूरे किचन में गैस फैल चुकी थी. यह गैस पडोसी के घर तक जा रही थी. पडोसी के घर में पडोसी ने जैसे ही अपना चुल्हा जलाया, उससे गैस ने आग पकड ली और जांबेकर के घर में तेजी से आग फैलने लगी. सूरज जांबेकर तत्काल अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर भाग, पडोसियों की सहायता से जलता हुआ गैस सिलेंडर बाहर मैदान में ले जाकर फेंका. इस घटना की सूचना मिलते ही धारणी नगर पंचायत का दमकल वाहन वहां के एक अमिन शेख चलाते हुए दमकल दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होेंने गांववासियों की सहायता से कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. परंतु इस आग में घर में भरा धान, जवारी, मक्का, गेहूं, महुंआ फुल, युरिया और घरेलू जीवनावश्यक वस्तु, ऐसे करीब 2 लाख रुपए का माल जलकर खांक हो गया. मौके पर पहुंचे पटवारी फुलमाली ने घटनास्थल का पंचनामा किया. सौभाग्य से इस भीषण आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.