अमरावती

गैस सिलेंडर लिकेज हो जाने से घर में लगी भीषण आग

झूले में सो रहे छह माह के बच्चे की बाल-बाल बची जान

* नांदगांव खंडेश्वर के इंदिरा नगर की घटना
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.10– घर में रखा गैस सिलेंडर लिकेज होने के कारण घर में भीषण आग लगी. घर की सामग्री आग में जलकर खाक हो गई. वक्त रहते झूले में सो रहे छह माह के बालक को बाहर निकाल लेने से उसकी बाल बाल जान बच गई. यह घटना नांदगांव खंडेश्वर के वार्ड क्रमांक 3, इंदिरा नगर निवासी सुरेश सोनगडे के घर घटी.
सुरेश सोनगडे के घर इंडियन कंपनी का गैस सिलेंडर लिकेज हो गया. जिसके चलते घर में आग लग गई. रसोई घर के गैस सिलेंडर की गैस खत्म हो जाने के कारण दूसरा सिलेंडर लगाया गया था, मगर सिलेंडर लिक हो जाने की वजह से घर के पूजा मंदिर से आग शुरु हुई. यह आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई. इस समय घर में 6 माह का बालक झूले में सो रहा था. आग के दौरान जैसे-तैसे उस 6 माह के बालक को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आगे की जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button