अचलपुर/दि.7– पिछले एक पखवाडे से जारी लगातार बारिश के कारण अचलपुर तहसील के सपन और चंद्रभागा बांध का जलस्तर तेजी से बढने के कारण मंगलवार को दोनों बांध के गेट खोले गए. सपन मध्यम प्रकल्प के दो दरवाजे 5 सेंटीमीटर तथा चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प के तीन गेट 5 सेंटीमीटर तक खोले जाने से दोनों नदी के तट पर स्थित ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है.
चंद्रभागा और सपन प्रकल्प का अगस्त माह का अपेक्षित जलस्तर पूर्ण हो गया है. इस कारण सिंचन विभाग ने वझ्झर के सपन प्रकल्प के 2 गेट मंगलवार को दोपहर 3 बजे 5 सेंटीमीटर तक खोल दिए. इन दोनों गेट से 6.74 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा है. जलाशय का स्तर 510.850 मीटर है. उपयुक्त जलसंग्रहन 31.19 दलघमी है. बांध में कुल 80.81 प्रतिशत पानी है. चंद्रभागा नदी के चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प के 3 गेट 5 सेंटीमीटर तक मंगलवार को दोपहर 2 बजे खोल दिए गए. इस बांध से 15.94 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी नदी में छोडा जा रहा है. वर्तमान में इस बांध का जलस्तर 504.90 मीटर यानी 88.80 प्रतिशत है. परतवाडा और अचलपुर शहर को जलापूर्ति करनेवाले जलाशय का जलस्तर बढने से जुडवा नगरी की पेयजल की समस्या समाप्त हो गई है. सिंचन का भी प्रश्न फिलहाल दूर हो गया है. अचलपुर शहर से बहनेवाली सपन नदी के तट के ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी प्रशासन की तरफ से दी गई है.