अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 को मविआ के नेताओं का अमरावती में जमावडा

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सहित शरद पवार व उद्धव ठाकरे भी आएंगे

* सांस्कृतिक भवन में सुबह 11 बजे होगा मविआ का सम्मेलन
अमरावती/दि.20- जैसे-जैसे अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव अपने आखरी दौर की तरफ बढ रहा है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जबर्दस्त जोर पकडता जा रहा है. यहीं वजह है कि, आगामी सोमवार 22 अप्रैल को अमरावती में महाविकास आघाडी प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचार हेतु महाविकास आघाडी के तमाम बडे नेताओं का जमावडा लगने जा रहा है. जिसके तहत 22 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राकांपा शरद पवार गुट के मुखिया शरद पवार तथा शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अमरावती पहुंच रहे है. जिनकी प्रमुख उपस्थिति के बीच 22 अप्रैल की सुबह 11 बजे स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में महाविकास आघाडी में शामिल सभी घटकदलों के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि, आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. ऐसे में प्रचार का समय समाप्त होने से ठीक दो दिन पहले महाविकास आघाडी द्वारा अपने प्रत्याशी बलवंत वानखडे के प्रचार हेतु अपनी पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत 22 अप्रैल को अमरावती में मविआ के बडे नेताओं का आगमन होने जा रहा है. जिनकी उपस्थिति के बीच मविआ के घटकदलों का अमरावती में सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है.

* 24 को राहुल गांधी परतवाडा में
इसी बीच यह जानकारी भी सामने आयी है कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानि 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद राहुल गांधी भी अमरावती संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है. जिसके तहत सांसद राहुल गांधी का 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे परतवाडा में आगमन होगा. जो परतवाडा से करीब 1 किमी दूर बैतुल रोड पर मविआ की ओर से आयोजित होने वाली प्रचार सभा को संबोधित करेंगे. सांसद राहुल गांधी की जनसभा के लिए बैतुल रोड पर 30 एकड के परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसके पास ही 15-15 एकड के क्षेत्रफल वाले दो परिसरों में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इस विशालकाय जनसभा में डेढ से दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सांसद राहुल गांधी का परतवाडा में हैलीकॉप्टर के जरिए आगमन होगा. जिसे ध्यान में रखते हुए सभा स्थल का करीब डेढ किमी की दूरी पर स्थित टायगर प्रोजेक्ट के मैदान पर हैलीपैड बनाया जा रहा है. जहां पर सांसद राहुल गांधी का हैलीकॉप्टर लैंड करेगा और सभा के उपरान्त वे इसी स्थान से हैलीकॉप्टर के जरिए अपने अगले गंतव्य हेतु उडान भरेंगे.

Back to top button