अमरावतीमुख्य समाचार

गट्टानी और नवाथे चुनाव अधिकारी नियुक्त

केमिस्ट असो. का त्रैवार्षिक चुनाव

* सोमवार से नामांकन प्रक्रिया
* 2150 सभासद चुनेंगे नए पदाधिकारी
अमरावती/दि.15- जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट असो. पंजीयन संख्या एफ 1604 का त्रैवार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ राजेश गट्टानी और राजेंद्र नवाथे को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है. प्रदेश के संगठन सचिव मदन पाटिल इस चुनाव के निरीक्षक के रुप में पूरी व्यवस्था पर ध्यान रखेंगे. उल्लेखनीय है कि सोमवार 17 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो रही है. जरुरत पडी तो आगामी 30 जुलाई को सुबह 9 से 5 बजे दौरान संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मतदान होगा. शाम 6 बजे से वोटो की गिनती की जाएगी और परिणाम घोषित होंगे.
* जिला कार्यकारिणी के छह पद
चुनाव कार्यक्रम में मुताबिक अ, ब और क तीन श्रेणी में जिला, शहर और तहसील विभाग की कार्यकारिणी का चयन होगा. जिला कार्यकारिणी के कुल 6 पद हैं. जिसमें समूचे जिले के सदस्य मतदान करेंगे. शहर कार्यकारिणी में 1 पद शहर उपाध्यक्ष के अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्य मनपा क्षेत्र के केमिस्ट चुनेंगे. तहसील निहाय 12 कार्यकारिणी सदस्य और ग्रामीण उपाध्यक्ष का 1 पद ऐसा चुनाव किया जाना है. तहसील के सभासद अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यों हेतु मतदान करेंगे.
* 22 को उम्मीदवारों की अंतिम सूची
चुनाव अधिकारी राजेश गट्टानी ने बताया कि जाफर जीन प्लॉट स्थित केमिस्ट भवन में चुनाव अधिकारी कार्यालय बनाया गया है. जहां सोमवार से बुधवार 19 जुलाई तक दोपहर 3 से 6 बजे दौरान नामांकन भरे जा सकेंगे. 21 जुलाई की शाम 5 बजे तक नाम पीछे लिए जा सकेंगे. उम्मीदवारों की अंतिम सूची शनिवार 22 जुलाई की दोपहर 3 बजे प्रसिद्ध होगी. उन्होंने बताया कि, वोटर्स को अपने साथ फोटो आईडी, ड्रग लाइसेेंस की झेरॉक्स कॉपी लाना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button