* गौरक्षण संस्था में विधायक सुलभा खोडके का तुलादान कार्यक्रम
अमरावती /दि. 11– गौसेवा यह सबसे बडी सेवा है. विगत कई वर्षों से गौरक्षण संस्था यह सेवा कर रही है. इस सेवा कार्य में मुझे सहभागी होने का मौका मिला. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं. इस पवित्र स्थल पर आज सभी ने जो तुलादान कार्यक्रम आयोजित किया. उसमें सहभागी होकर में खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं, ऐसे गौरवोद्गार विधायक सुलभा खोडके ने कहे.
मंगलवार की शाम 6.50 बजे भूतेश्वर चौक स्थित गौरक्षण संस्थान में विधायक सुलभा खोडके की उपस्थिति में गौमाता का पूजन किया गया. संस्थान की ओर से आयोजित तुलादान कार्यक्रम में वे बोल रही थी. विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के हाथों भगवान कृष्ण की पं.रणजीत पांडे महाराज के मंत्रोच्चारण के संग पूजा अर्चना की गई पश्चात उनका संस्थान के पदाधिकारी व उपस्थित मान्यवरों द्वारा तुलादान करते हुए ढेप व गुड की उनके वजन अनुसार तुला की गई. पश्चात गौमाता का खोडके दम्पति के हाथों पूजन किया गया. गौरक्षण संस्था के साथ उपस्थित मान्यवरों ने विधायक सुलभा खोडके का लगातार दूसरी बार विधायक के रुप में निर्वाचित होने पर पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद साथ है. इस कारण मैं चुनाव की यह जंग जीत पायी. इसी प्रकार आने वाले समय में भी हमारा साथ निभाते रहे. ताकि शहर व गौशाला की सेवा का लाभ हमें मिलता रहेगा. गौशाला की सेवा में जब भी जरुरत पडें, हमें आवाज दिजीये, हम निरंतर तैयार रहेंगे, ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.
कार्यक्रम में गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, जगदीशप्रसाद अग्रवाल, अनिल गोयनका, दीपक मंत्री, महेंद्र भूतडा, वसंतसेठ कलंत्री, श्रीनिवास लड्ढा, डॉ. महेश हेडा, मनोहर मालपानी, श्रीकांत झंवर, मधुसुदन करवा, गिरीश करवा, मनोज केवले, संजय अटल, मनीष करवा, अजय दातेराव, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, चंदा काकाणी, प्रकाश काकाणी, प्रकाश राठी, प्रकल्प राठी, श्याम हेडा, विनय चांडक, संदीप ढोबले, श्याम भैया, सुनील लड्ढा, संजय ककरानिया, ब्रजलाल बियानी संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा, राजेंद्र दरणे, संजय सेंगर, गोपाल मंजलवार, अशोक हेडा, प्रदीप मिश्रा, अशोक हजारे, नीलेश शर्मा, अजय हेडा, गौरक्षण संस्था के व्यवस्थापक दिनेश पनपालिया, नीतेश श्रीनाथ, गोपाल मंत्री, डॉ. प्रमोद वाघमारे, आरती महाजन, अलका ढोले, विश्लेष देशमुख के साथ अन्य उपस्थित थे.