अमरावती

२० को गौड ब्राह्मण महिला समिति का भव्य सामूहिक बिंदोरा

घंटाघर के हनुमान मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा, विविध झांकियां रहेगी आकर्षण

अमरावती/ दि. ८ – नवरंगो से रंगीली होली के बाद प्रफुल्लित तथा रोमांचित करनेवाला सभी राजस्थानियों के सर्वश्रेष्ठ त्यौहार गणगौर बिंदोरा का प्रतिवर्ष इंतजार रहता है. इस वर्ष भी गौड़ ब्राह्मण महिला समिति द्वारा श्री गणगौर का सामूहिक बिंदोरा भोलेनाथ के पावन दिन यानी सोमवार २० मार्च को शाम ५ बजे आयोजित किया है. प्राचीन मंदिर घंटाघर के श्री हनुमान मंदिर से बिंदोरा की शोभायात्रा निकाली जाएगी.शोभायात्रा में भगवान श्री इसरजी-गणगौरजी की आकर्षक प्रतिमा के साथ राजस्थान की शान माने जानेवाली अलौकिक सुंदर झांकियां, पारंपरिक वेशभुषा शोभायात्रा का आकर्षण रहेंगी. राजस्थान की शान भव्य झांकियों के साथ नगर सभी बहनों को घाघरा ओढणा, संपूर्ण राजस्थानी श्रृंगार से बिन्दोरे को सुसज्जित करना है. प्रत्येक घर के एक कलश के साथ घर की सभी महिला, युवतियों को शोभायात्रा में सहभागी होने का अनुरोध किया है. सभी महिलाओं ने तथा राजस्थानी महिला मंडल ने सखुशी सम्मिलित होकर राजस्थान को इस धरा पर उतारना है. इस वर्ष भव्य झांकियों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी जो बेहद यादगार एवं रोमांचित रहेगी. विगत २२ वर्षों से महिला समिति द्वारा सामूहिक बिंदोरा का एक से बढ़कर एक स्वरूप में आयोजन सफलता पूर्वक किया जा रहा है. जिसमें सभी समाजबंध्ाु सम्मिलित होते है. बिंदोरा गणगौर व महिला की सजावट, राजस्थानी श्रृंगारित महिलाओं की स्पर्धा भी रखी गई है. इसमें सामूहिक गणगौरजी का उद्यापन भी होने जा रहा है.जिन्हें उद्यापन में सहभागी होना है, वह ९४२१७९०७०० व ९८५०५९७२९९ इस नंबर पर संपर्क सकती है. २० मार्च को शोभायात्रा घंटाघर हनुमान मंदिर से निकलकर बापट चौक, सरोज चौक, प्रभात चौक, जवाहर गेट, सक्करसाथ चौक से भ्रमण करते हुए छत्रपुरी बालाजी मंदिर पहुंचेंगी. जहां सभी के लिए प्रसाद अल्पोहार भी रखा गया है.तद्पश्चात आयोजन का समापन किया जाएगा. इस आयोजन में भव्यता प्रदान करने हेतु सभी ने सम्मिलित होकर आयोजकों का उत्साह दोगुना करने का अनुरोध गौड़ ब्राह्मण महिला समिति की अध्यक्ष मनिषा दीक्षित ने किया है.

Related Articles

Back to top button