अमरावती

गौड ब्राह्मण महिलाओं का बिंदोरा रहा भव्य-दिव्य व शानदार

बडी धूमधाम के साथ निकाली गई इसर गणगौर की शोभायात्रा

पारंपारिक राजस्थानी परिधानों में सज-धज कर युवतियां व महिलाएं हुई आयोजन में शामिल
अमरावती/दि.21 – विगत 22 वर्षों से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए गौड ब्राह्मण महिला समिति द्बारा गत रोज बडी धूमधाम के साथ गणगौर की शोभायात्रा का आयोजन किया गया और पारंपारिक पद्धति से सामूहिक बिंदोरा निकाला गया. सोमवार 20 मार्च की शाम 5 बजे इस सामूहिक बिंदोरा का शुभारंभ प्रभात चौक स्थित घंटा घर हनुमान मंदिर से हुआ. जिसके बाद यह शोभायात्रा विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरते हुए सक्करसाथ परिसर स्थित छत्रपुरी बालाजी मंदिर पहुंची. जहां पर इस शोभायात्रा का विधि विधानपूर्वक समापन करने के साथ ही इसर गणगौर की सजावट तथा पारंपारिक राजस्थानी परिधान ऐसी दो श्रेणियों में आयोजित स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरीत किए गए.
बीती शाम प्रभात चौक स्थित घंटा घर हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में शिव-पार्वती व राधाकृष्ण की सजीव झांकियों के साथ ही अश्वारोही बालक तथा बैंजो पार्टी व ढोलताशा पथक का समावेश किया गया था. इस शोभायात्रा के तहत सरोज चौक व सक्करसाथ चौक पर आकर्षक नृत्य नाटिकाएं प्रस्तूत करने के साथ ही शिव विवाह प्रसंग एवं वृंदावन की रासलीला के प्रसंग को साकार किया गया. साथ ही शोभायात्रा के दौरान सामूहिक बिंदोरा में शामिल महिलाओं द्बारा पारंपारिक राजस्थानी गीत व संगीत भी प्रस्तूत किए गए. जिन पर बिंदोरा में शामिल कई महिलाओं ने जोरदार ढंग से थिरककर अपना आनंद व्यक्त किया. प्रभात चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरने वाली इस शोभायात्रा का जगह-जगह पर भावपूर्ण स्वागत हुआ और पूरे रास्ते में शरबत, पानी, पायनापल शेक व आईस्क्रीम आदि का वितरण करते हुए सामूहिक बिंदोरा में शामिल महिलाओं व युवतियों की अगुवानी की गई. इसके तहत
इस आयोजन को देखते हुए एकबारगी ऐसा महसूस हो रहा था मानो अंबानगरी की धरा पर साक्षात सूर्यनगरी (जोधपुर) साकार हो गई हो, यह शोभायात्रा प्रभात चौक से निकलकर बापट चौक, सरोज चौक, प्रभात चौक, जवाहर गेट, बर्तन बाजार व सक्करसाथ परिसर से होकर गुजरते हुए गाजे-बाजे के साथ छत्रपुरी बालाजी मंदिर पहुंची. जहां पर इस सामूहिक बिंदोरे का विधि विधानपूर्वक समापन किया गया. साथ ही यहां पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजन के तहत ली गई इसर गणगौर सजावट तथा पारंपारिक राजस्थानी परिधान स्पर्धा के पुरस्कारों का वितरण किया गया. इन दोनों स्पर्धाओं हेतु परीक्षण का जिम्मा सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे द्बारा उठाया गया था. जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की. जिसके तहत गणगौर स्पर्धा में पुर्णिमा व्यास को प्रथम व गुंजन शर्मा को द्बितीय पुरस्कार मिला. वहीं संपूर्ण राजस्थानी श्रृंगारित महिलाओं की श्रेणी में चित्रांशा टोलीवाल को प्रथम, दुर्गा शर्मा को द्बितीय तथा सुमन शर्मा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
गौड ब्राह्मण महिला समिति की अध्यक्षा मनीषा दीक्षित की अगुवाई में आयोजित इस शोभायात्रा में गौड ब्राह्मण समाज की सभी आयु वर्ग वाली महिलाओं, युवतियों व छोटी बच्चियों ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु गौड ब्राह्मण मंडल एवं गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने भी महत प्रयास किए. शोभायात्रा सुचारु रुप से संपन्न हो, इस बात के मद्देनजर पुरुष पदाधिकारियों के साथ-साथ सिटी कोतवाली पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्बारा सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे. शोभायात्रा के समापन पश्चात छत्रपुरी बालाजी मंदिर में सभी समाजबंधूओं के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया था. जिसका सभी उपस्थित समाजबंधूओं ने बडे श्रद्धाभाव के साथ लाभ लिया.
इस समय आयोजित कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन सीमा चौबे द्बारा किया गया. इस आयोजन में सरोज पुरोहित, तारा जोशी, रंजना मानकर, मंजू तिवारी, पुष्पा मानका, अल्का शर्मा, लोकेश्वरी शर्मा, रंजना महर्षी, भाग्यश्री टोलीवार, क्षमा तिवारी, मिना चौबे, सुषमा शर्मा, संजुला चौबे, एड. नमिता तिवारी, सरला मिश्रा, उर्मिला कलंत्री, अनिता केडिया, रेखा सिखवाल, ललीता रतावा, उमा व्यास, किरण दायमा, निशी व्यास, दिशा शर्मा, रुची पांडे, अनिता व्यास, स्वाति मिश्रा, सीमा गौड, अनिता मानका, सीमा लाटा, चित्रांशा टोलीवाल, श्रद्धा मानका, वृद्धि राठी, रुतु मानका, कमला तिवारी, सोनम पांडे, प्रीति पांडे, योगिता मानका, कविता व्यास, पूजा शर्मा व कविता जोशी, यशिता चौबे, सोनू चौबे, हेमा शर्मा व मिना चौबे आदि सहित अनेकों महिलाएं उपस्थित थी.
* नवयुवती मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित
साथ ही इस समय गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल की नई कार्यकारिणी के नामों की घोषणा भी की गई. जिसके तहत अध्यक्षा मर्यादा शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्षा सुनिता माणका, सचिव शिल्पा शर्मा, सह सचिव सरिता पुरोहित, कोषाध्यक्ष कोमल शर्मा, सह कोषाध्यक्ष उमा व्यास, प्रीति शर्मा, शालिनी शर्मा, मोनिका शर्मा, सुनिता शर्मा, ज्योति शर्मा, पूजा जोशी, कोमल महर्षी, बबीता शर्मा, शिवानी शर्मा, वर्षा व्यास, मेघा शर्मा, दिशा शर्मा, नेहा शर्मा, प्रेरणा शर्मा, नम्रता शर्मा, रिना शर्मा, सुरेखा पांडे, रेणू शर्मा, वंदना जोशी की नवयुवती मंडल में नियुक्ति की गई.

Related Articles

Back to top button