
* युवतियों में अपार उत्साह
अमरावती / दि. 26– गणगौर बिंदोरे के आयोजन की कडी में मंगलवार शाम जवाहर गेट क्षेत्र में राजस्थानी युवतियों ने बडे ही उत्साह से बाजे गाजे के साथ सजधज कर राम प्यारी मंदिर से बिंदोरा निकाला. जो क्षेत्र के लोगों और व्यापारियों को आकर्षित कर गया. सभी को राजस्थान में होने का अहसास हुआ. वातावरण में गणगौर के गीत गूंज उठे थे. ‘कठे सु आई गौरा, कठे सु आयो ईसर, , कठे सु आई री मैया थाने पूजन वाली, हिमालय सु आई गौरा, कैलाश सु आयो ईसर, जवाहर गेट सु आई रे मैया थाने पूजन वाली’ और अन्य की उल्लास, उमंग से गाये गये. ईसर और गौरा की प्रतिमाएं लेकर सजी हुई लोटियों के संग युवतियों ने घूमर व अन्य नृत्य कर आनंद व्यक्त किया.
रोमांचक खेल और स्पर्धाएं
गणगौर शोभायात्रा में रोमांचक खेल और पुरस्कारों का आयोजन किया गया. दीपक शर्मा की माताजी विमलादेवी शर्मा ने पुरस्कारों को प्रायोजन किया. निर्णायक की भूमिका कोमल शर्मा तथा रानी करवा ने निभाई. शोभा यात्रा घंटाघर हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ राम प्यारी मंदिर पहुंची. सभी महिलाएं खास राजस्थानी परिधान में सजी थी. उनमें सलोनी चौबे, पूनम भाटी, गौरी शर्मा, वैष्णवी शर्मा, वैभवी शर्मा, रक्षा श्रोती, रिध्दिक श्रोती, कनक शर्मा, इशिका शर्मा, रेणु शर्मा, सरला चौबे, अनीता शर्मा, रानी भाटी, विद्या करवा, योगिता शर्मा, पुष्पा शर्मा, शिखा शर्मा, पुष्पा खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, सुरभी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता वर्मा, सुरेखा पांडे, श्रध्दा पांडे, योगिता गुप्ता, ऐश्वर्या गुप्ता, भावना गुप्ता, संगीता मालानी, सारिका राठी आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. गौर के गीतों पश्चात सभी ने स्वादिष्ट अल्पोहार व गुरूजी ठंडाई का आस्वाद लिया.