अमरावती

सीताराम सीताराम….. से गूंज उठा गौरक्षण धाम

भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड व श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन

अमरावती/दि.16- गोमाता के सानिध्य में गौरक्षण धाम अंबानगरी के पावन भूमी पर संगीतमय सुंदरकांड व श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया था.
श्रावणमास व पुरुषोत्तममास के पावन पर्व पर स्वतंत्रता दिवस 15 ऑगस्ट 2023 को श्याम 5 से 10 बजे तक अमरावती की सुप्रसिद्ध गायिका अमरावती भूषण पुरस्कार प्राप्त स्वरमिरा स्वरश्रीजी की सुमधुर वाणी में संगीतमय सुन्दरकाण्ड एवं श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन गौमाता के सानिध्य में संपन्न हुआ. सभी अमरावतीवासी भक्तों ने श्रीराम नाम का स्मरण किया और सुंदरकांड में लीन हो गए. सुंदरकांड के दौरान महाराज खाटू के श्याम बाबा के भजनों पर भक्तगण थिरकते हुए नजर आए. कलियुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या केहना….राम जी की निकाली सवारी…..खाटू वाले श्याम हमे तेरा ही सहारा…ओ रुणेचेरा धनिया….छोटी छोटी गैय्या छोटे छोटे ग्वाल… सभी देवी देवताओं के भाजनो का आनंद लिया . इस सुन्दरकाण्ड में विशेष अतिथी किन्नर समाज से आम्रपाली और उनकी सखियां बडी संख्या में उपस्थित थी. साथ ही गोरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. अटलजी का सुन्दरकांड में विशेष सहयोग मिला. मंच पर अपने-अपने वाद्य के साथसंगत मे साथी कलाकार महेश शर्मा, निशांत चावरे, चेतन चांदेले, सचिन मोहोड, आस्तिक पारखे, प्रसाद शर्मा, प्रसाद लोंडे, राजेश जी चांडक , रोशन कडू इस सभी कलाकारो ने सतसंग मे गायन वादन की साथसांगत की आयोजक द्वारा सुन्दरकाण्ड आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस सतसंग मे सभी भक्त ने लाभ लिया यह आयोजन गौरक्षण धाम द्वारा किया गया था, अंत में देशभक्ती गीत से इस सतसंग का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button