अमरावती

गौरांगी मदने का पार्षद सुरेखा लुंगारे ने किया सत्कार

अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग लेने पर किया सम्मानित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – स्थानीय पीडीएम प्रभाग स्थित विनस पार्क परिसर की गौरांगी किसन मदने का पार्षद सुरेखा लुंगारे ने सत्कार किया. गौरांगी ने हाल ही में इंटरनैशनल ग्लोबल नेटवर्क व्दारा आयोजित एशिया वर्ल्ड मॉर्डन युनाइटेड नेशनस वर्चुअल कॉन्फ्ररेंस में सक्रिय सहभाग लिया था. इसमें विश्वभर से हजारों युवकों ने सहभाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया.
गौरांगी की इस उपलब्धी पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव तथा पार्षद सुरेखा लुुंगारे ने उनके घर पर गौरांगी को सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा युवती सेल प्रमुख दिव्या डूकरे, स्मिता हरणे, गौरांगी की मां सरिता मदने, पिता किसन मदने उपस्थित थे. गौरांगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया.

Back to top button