अमरावती

मेधावी आर्ची शिरभाते का चेतन पवार द्बारा गौरव

कक्षा 10वीं में प्राप्त किये 86.50 प्रतिशत अंक

अमरावती /दि.28– शहर के मोती नगर परिसर निवासी आर्ची संतोष शिरभाते ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. वह विद्याभारती महाविद्यालय की छात्रा है. जिद और मेहनत के भरोसे कक्षा 10वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आर्ची का पूर्व पार्षद व गुट नेता चेतन पवार ने गौरव कर उसे उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संतोष शिरभाते, शैलेश शिरभाते, सतिश शिरभाते, गजु मुदगल, क्रिष्णा शिरभाते, दिपक किंगरे, ज्योति शिरभाते, मिना शिरभाते उपस्थित थे.

Back to top button