अमरावतीमहाराष्ट्र

नॅशनल गेम्स आर्चरी में गौरव चांदणे को स्वर्ण पदक

पवन जाधव व रोशन सोलंके ने कांस्य पदक के रहे हकदार

नांदगांव खंडेश्वर/दि.10-डेहरादून में हुई 38 वीं राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में महाराष्ट्र के इंडियन राउंड प्रकार में महाराष्ट्र टीम में एकलव्य धनुर्विद्या अकादमी के खिलाडी गौरव चांदणे, पवन जाधव, रोशन सोलंके व मार्गदर्शक के रूप में अमर जाधव का चयन हुआ था. यह स्पर्धा उत्तराखंड देहरादून में इस स्पर्धा में एकलव्य अकादमी नांदगांव खंडेश्वर के गौरव चांदणे ने अंतिम दिन मिक्स इव्हेंट में महाराष्ट्र को स्वर्ण पदक दिलवाया तथा टीम इव्हेंट में पवन जाधव व रोशन सोलंके, और गौरव चांदणे ने ओडीसा टीम के साथ हुए एकतर्फा टीम में 6- 0 ऐसी जीत प्राप्त कर महाराष्ट्र टीम को कांस्य पदक दिलाया. एनआयएस कोच अमर जाधव ने मार्गदर्शक के रूप में काम देखा. सभी खिलाडी एकलव्य के मैदान पर शिवछत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है. नॅशनल गेम्स प्राप्त की शानदार सफलता पर महाराष्ट्र धनुर्विद्या संघटन के अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, व महाराष्ट्र धनुर्विद्या संघटन के सचिव प्रमोद चांदुरकर, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव व एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी के पदाधिकारी संस्थापक मार्गदर्शक सदानंद जाधव, राजेंद्र लवंगे, उत्तम मुरादे, विशाल ढवले, महेंद्र मेटकर, अनुप काकडे, उमेश परसनकर, अनिल निकोडे, संदीप डोफे, विलास मारोटकर ने व राष्ट्रीय-विद्यापीठ खिलाडी प्रतीक पोफले, ऋषिकेश चांदुरकर, सुमित गुरुमुले, हिमांशू चरडे, अनिरुद्ध खंडारे व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी साक्षी तोटे, श्रेया खंडार, मंजिरी अलोणे, मधुरा राठोड और अभिभावकों ने पटाखों की आतिषबाजी कर एकलव्य के मैदान पर आनंद व्यक्त किया.

Back to top button