गौरव मूंधडा ने किया मां-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार!
प्रमिला मूंधडा मीडिया के सामने आई
* गौरव ने दी थी पुलिस को लापता होने की झूठी खबर
* मार्केट से परस्पर ले लिए पैसे
* पिता की मृत्यु का भी बताया जिम्मेदार
अमरावती /दि. 4– कोल्हटकर कॉलोनी के रहनेवाले और फसल मंडी के अनाज व्यवसायी गौरव विजय मूंधडा की माताजी प्रमिला आज एक माह बाद मीडिया के सामने आई. उन्होंने पुत्र गौरव पर ही आरोप लगाए. गौरव ने मां-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप कर कहा कि, पिता विजय मूंधडा की दो वर्ष पूर्व हुई मृत्यु के वास्ते भी गौरव जिम्मेदार है.
आज पत्रकार परिषद में प्रमिला मूंधडा, खुशबू मूंधडा ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. जिसमें कहा गया कि, गौरव ने परिवार में ही धोखाधडी और जालसाजी कर मार्केट से पैसे उठा लिए. मां के नाम से जाली अकाउंट बनाकर पैसे का गबन करने का आरोप किया गया. यह भी कहा गया कि, मां के नाम बैंक से कर्ज भी गौरव ने ले लिया था. गिरवी मकान की बैंक ने जब्ती कर ली.
प्रमिला मूंधडा ने आरोप लगाया कि, गौरव ने घर से पैसे और सोने के गहनों की चोरी की. पुत्र के कारनामों के कारण मां को कोर्ट की सीढियां चढनी पडी. पुत्र की अय्याशी के कारण पैसों का काफी भुगतान करना पडा और अब कानूनी कार्रवाई झेलनी पड रही है. उल्लेखनीय है कि, गौरव मूंधडा ने अपनी माताजी प्रमिला मूंधडा के अचानक लापता हो जाने की शिकायत राजापेठ थाने में गत 31 दिसंबर को दी थी. जिसकी खबर अमरावती मंडल ने उसी दिन प्रकाशित की थी. उस समाचार को लेकर भी प्रमिला मूंधडा ने कहा कि, इससे वे बहुत आहत हुई है. सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें मीडिया के सामने आना पडा है. प्रमिला मूंधडा ने दावा किया कि, उनकी बेटी और दामाद उनके साथ है. गौरव के अन्याय के खिलाफ संघर्ष में साथ दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि, गौरव मूंधडा मां का बुढापे का सहारा बनने की बजाए उन्हें असीमित यातनाएं दे रहा है. प्रमिला मूंधडा ने गौरव के विरुद्ध राजापेठ थाने में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने दफा 420, 406, 465, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है. पुलिस शिकायत में 33 लाख रुपए बैंक खाते से निकाल लेने का उल्लेख है. रमण गांधी से 61 लाख रुपए व्यवहार के लेने हैं. उसके चेक के बारे में भी घालमेल करने का आरोप मूंधडा ने किया.