कल गौरी आवाहन : बाजार में खरीदारी के लिए चहल-पहल
सबसे महत्वपूर्ण पर्व को लेकर भारी उत्साह
अमरावती/दि.9-ज्येष्ठ गौरी पूजन हिंदू धर्म में मनाये जाने वाला एक बहुत ही सुंदर पर्व है. जो की मुख्य रूप से महाराष्ट्र की महिलाओं द्वारा बडे ही आस्था व श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. कल गौरी पूजन व आवाहन रहने से आज शहर के बाजारों में खरीदारी हेतु चहल-पहल रही. शहर के गांधी चौक, जवाहर गेट, मोची गली सहित अन्य स्थानों पर पूजन सामग्री खरीदने भीड दिखाई दी.
गौरी आवाहन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति तथा परिवार में सुख-समृद्धि के लिए पूजन किया जाता है. इस दिन महिलाएं गौरी मूर्ति की स्थापना कर उनका श्रृंगार करतीं हैं. ज्येष्ठा और कनिष्ठा का शृंगार करने के लिए सामग्री खरीदने दुकानों में महिलाओं की भीड रही. गौरी पूजन सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है क्योंकि ये देवी गौरी यानी पार्वती को समर्पित है. ये विशेष त्योहार गणेश चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है और ज्येष्ठ गौरी आवाहन से शुरू होकर तीन दिनों तक मनाया जाता है.