गौरी बेहेरे को मिला सुपर टैलेंटेड गर्ल अवॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित
अमरावती/ दि. 9- 8 मार्च 2023 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनुराग्यम दिल्ली द्वारा आयोजित सत्कार समारोह कार्यक्रम में कुल 42 लोगों को सम्मानित किया गया. महिला और बहुगुणी लड़कियों को सम्मान चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर उनका सम्मान किया गया. जिसमें अमरावती महाराष्ट्र की 15 वर्षीय कक्षा दसवीं की अंतरराष्ट्रीय आर्ट विजेता गौरी भवनेश बेहेरे को इतने कम उम्र में कला और संस्कृति में अपना योगदान देने हेतु सुपर टैलेंटेड गर्ल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
गौरी ने अभी तक बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्पर्धा जीतकर अवॉर्ड हासिल किए हैं. गौरी ने कला और संस्कृति क्षेत्र में अपने अमरावती शहर का काफी नाम रोशन किया है. अमरावती कलेक्टर ऑफिस द्वारा पिछले 2 सालों से महिला व बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कला और संस्कृति क्षेत्र के लिए गौरी का नाम नामांकित किया गया था. ये अमरावती के लिए काफी गर्व की बात हैं. गौरी बेहेरे स्कूल ऑफ स्कॉलर्स अमरावती की कक्षा दसवीं की छात्रा है. अनुराग्यम् दिल्ली के फाऊंडर मेंबर सचिन चतुर्वेदी, सेक्रेटरी ममता रजक, डॉ तरुणा माथुर, डॉ निधि बंसल, प्रजना मिश्रा, और अमरावती स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के सभी शिक्षक गण और परिवार के सभी सदस्यों ने गौरी को बहुत सारी शुभकामनाएं दी और भविष्य मै ऐसे ही आगे नाम रोशन करे ऐसी कामना भी की है.