अमरावती

गौरी बेहेरे को दुबई की इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में मिला पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड

इंडियन फोक मंडला आर्ट को मिले 6113 वोट्स

* तीसरे स्थान पर हासिल की जीत
अमरावती/ दि. 8-अमरावती की गौरी बेहरे को इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में मिला पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड मिला है. परंपरा भारतीय संस्कृति लोक कला पर आधारित अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता का निशुल्क आयोजन दुबई में आर्ट्स क्राफ्ट्स संस्था द्वारा मई 2023 में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 250 से भी ज्यादा कलाकारों ने सहभाग लिया था. यह प्रतियोगिता 2 ग्रुप में ली गई थी. जिसमें 16 से कम उम्र के कलाकार बच्चों के लिए एक ग्रुप था. वहीं दूसरे ग्रुप में 16 साल से बड़े उम्र के कलाकार मौजुद थे. 250 से जादा पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल थी. पब्लिक के वोट के आधार पर कुछ विजेताओं का चयन हुआ. जिसमें अमरावती महाराष्ट्र की गौरी बेहेरे ने बड़े कलाकारों के ग्रुप में से सहभाग लिया था. और गौरी बेहेरे ने बहुत सुंदर एक मंडला आर्ट की पेंटिंग बनाई थी. गौरी के उस पेटिंग को पब्लिक द्वारा 6113 वोट्स मिले. और गौरी बेहेरे ने तीसरे स्थान पर जीत हासिल कर के मोस्ट पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड की हकदार बनी.
गौरी बेहेरे अभी 11 वी कक्षा की छात्रा है. गौरी ने अभी तक कला और संस्कृति के क्षेत्र में बहुत सारे अवॉर्ड्स, ट्राफीज,मेडल,जीते है. प्रतियोगिता मे भारतीय संस्कृति कला पर आधारित तरह तरह की बहुत सुंदर पेंटिंग मौजूद थी. जिसमें मधुबनी, मंडला,पत्ताचित्र, पिथोरा, कलमकारी,कालीघाट, फर्श पट, वर्ली, ऐसी सभी भारतीय लोक कला मौजूद थी. निर्णायक पैनल के ज्यूरी के रूप मे 7 जजेस मौजूद थे. दिलीप पुराणिक, डॉ.ज्योतिस्वरूप शर्मा, वन्दना सुधीर, वीरेन्द्र बन्नू, डॉ. छाया कुमारी, बिभूतिभूषण बेहेरा, वैभव कुटे, सभी जजेस ने मिलकर प्रतियोगिता के बाकी विजेताओं का चयन किया. आर्ट्स क्राफ्ट्स आबू धाबी दुबई संस्था के ओनर अनिल केजरीवार, खुशी केजरीवार, पल्लवी नाइक बागोरे, निलेश बागोरे, सभी ने मिलकर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बहुत प्रयास किए. विजेताओं में गौरी बेहेरे, विकास भूतानी, सिंधु वेणुगोपाल, पायल त्रिपाटी, पारुल भगत, निरुपमा दीक्षित, अन्नू सिंघ, गीता बुट्टन, मयूरेश अधव, प्रसाद देवरे, निकिता शर्मा, और भी बाकी विजेता शामिल थे. विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड से नवाजा गया.

Related Articles

Back to top button