अमरावती

गौरी बेहरे को ऑलम्पियाड परीक्षा में स्वर्ण पदक

60 में से 53 अंक हासिल कर प्राप्त की सफलता

अमरावती/दि.22 – हाल ही में संपन्न हुई इंटरनेशनल ऑलम्पियाड की परीक्षा में गौरी भवनेश बेहरे ने स्वर्ण पदक हासिल किया. गौरी स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत है. हर साल ब्रिटिश कॉउंसिल और सायंस ऑलम्पियाड फाउंउेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान मेेंं शैक्षणिक विषय पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा को इंटरनेशनल दर्जा हासिल है. हर साल लाखों विद्यार्थी परीक्षा में सहभाग लेते है.
गौरी ने इस परीक्षा में 60 में 53 अंक प्राप्त कर इंटरनेशन रैंक में 108 वां स्थान व झोनल रैंक में 53वां स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्हें गोल्ड मेडल ऑफ एक्सलंस से सम्मानित किया जाएगा. गौरी को इसके पूर्व भी अनेको विविध राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हो चुके है. स्कूल के प्राचार्य सुरेश लकडे, उपप्राचार्य सुमिधा नाहर, निलय वसाडे, सपना दुबे, कृष्णा बोराडे, जीतेंद्र बुटे, अस्मिता मुले, गायत्री खरे, दिलीप तिडके ने गौरी की सफलता पर अभिनंदन कर उसे शुभकामनाएं दी. गौरी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है.

Related Articles

Back to top button