अमरावती

गौरी बेहेरे तीन नेशनल अवार्ड से सम्मानित

स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के शिक्षकों, मित्र परिवार ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.23- स्थानीय निवासी 15 वर्षीय गौरी भवनेश बेहेरे ने आर्ट क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है. उसे बचपन से ही ड्राइंग व पेटिंग में रुती थी. हाल ही में गौरी बेहेरे ने तीन राष्ट्रीय अवार्ड हासिल किए हैं. दि नेशनल अकादमी फॉर आर्ट एजुकेशन मुंबई द्वारा आयोजित वार्षिक अवार्ड कार्यक्रम में गौरी बेहरे को इंडिया स्टार आइकॉ्रन किड्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर अजंता एलोरा आर्ट एक्जीबिशन औरंगाबाद में गौरी ने बनाई मधुबनी पेंटिंग की चयन हुआ. वहां गौरी को कलाभूषण आर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया और तीसरा अवार्ड नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ पुणे की ओरर से नेशनल मोस्ट टैलेंटेड चाइल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ.
गौरी बेहरे यह स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में कक्षा 10 वीं की छात्रा है.सीबीएसई सेंटर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन नई दिल्ली की ओर से नेशनल यंग लीडर अवार्ड 2022 के लिए अमरावती जिले से उसका नामांकन हुआ है. गौरी ने अब तक अनेक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय आर्ट स्पर्धा जीतकर 30 ट्रॉफीस, 20 गोल्ड मेडडल्स एवं 100 से अधिक प्रमाण पत्र प्राप्त किए है. इस सफलता पर स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के सभी शिक्षकों, मित्र परिवार ने गौरी का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button