अमरावती

गौरी बेहरे ने इंटरनेशनल आर्ट प्रतियोगिता में हासिल की शानदार सफलता

द्वितीय स्थान की जीत हासिल करके मिले 50 अमेरिकन डॉलर

अमरावती/दि.11- पूरे विश्व में 22 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा दिवस मनाया जाता है. बच्चों को पृथ्वी दिन के बारे जानकारी हो और पृथ्वी पर होने वाले बुरे परिणाम से कैसे पृथ्वी को बचाया जाए इस विषय पर बच्चों के लिए तरह तरह के प्रतियोगिता का आयोजन पूरे विश्वभर में किया जाता है. द ग्रे वॉटर प्रोजेक्ट कैलिफोर्निया अमेरिका द्वारा हर साल अंतरराष्टीय आर्ट प्रतियोगिया का आयोजन किया जाता है. इस साल की प्रतियोगिता में अमरावती महाराष्ट्र की 15 वर्षीय बाल कलाकार गौरी भवनेश बेहेरे ने ग्रुप डी में से सेकंड रैंक हासिल कर इस प्रतियोगिता को जीता है. गौरी बेहेरे को अचीवमेंट सर्टिफिकेट और 50 अमेरिकन डॉलर से सम्मानित किया गया. द ग्रे वॉटर प्रोजेक्ट द्वारा आयोजित इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन मैं गौरी बेहेरे के ड्रॉइंग को लगाया गया था. आर्ट एक्जिबिशन मे आए सभी अमेरिकन लोगो ने भारत की बेटी के आर्ट कलाकारी की बहोत तारीफ की. पूरे विश्व भर से 150 से ज्यादा बच्चों ने लिया था सहभाग. प्रतियोगिता के जज स्टीव्ह इव्हान्स, गेल ब्ललॉक, बेथ रेस्लर ने विजेताओं का सिलेक्शन किया. द ग्रे वॉटर प्रोजेक्ट संस्था की फाऊंडर श्रेया रामचंद्रन ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया. साथ ही गौरी बेहेरे ने अनुराग्यम न्यू दिल्ली और जेपी आर्ट चेन्नई तमिलनाडु मे हुए पृथ्वी दिवस राष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता मैं भी प्रथम स्थान हासिल कर के ये साल भी हैट्रिक बनाई है. एक साथ तीन प्रतियोगिता जीती है. गौरी बेहेरे स्कूल ऑफ स्कॉलर्स अमरावती की दसवीं कक्षा की छात्रा हैं. इस वर्ष गौरी ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी है. सीबीएसई के रिजल्ट का इंतजार शुरू है. गौरी बेहेरे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है. गौरी बेहेरे इसी तरह भविष्य में हर चुनौती मैं सफलता प्राप्त करे यही मित्र और परिवार की आशा है. कार्यक्रम के आयोजक श्रेया रामचंद्रन, सचिन चर्तुवेदी, ममता रजक, डॉ. जया प्रिया, मीरा वैष्णव, सभी लोगो ने गौरी को शुभकामनाएं दी.

Back to top button