अमरावतीमहाराष्ट्र

गौरी बेहरे प्राईड ऑफ भारत अवॉर्ड से सम्मानित

वर्ल्ड सेवन वंडर्स रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

अमरावती/दि.28-महाराष्ट्र अमरावती की बाल कलाकार गौरी भवनेश बेहेरे को कोटा राजस्थान की संस्था वर्ल्ड सेवन वंडर्स रेडियंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड ने कला और संस्कृति के क्षेत्र मे इतनी कम उम्र मे बहुत सारी सफलता प्राप्त करने के सहारनीय कार्य के लिए प्राईड ऑफ भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 26 फरवरी को सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ. उल्लेखनिय है कि, गौरी को इस से पहले भी कला और संस्कृति के क्षेत्र मे बहुत सारे अवार्ड्स प्राप्त हुऐ है. नेशनल मोस्ट टैलेंटेड किड्स अवॉर्ड, राष्ट्रीय प्रतिभा अवॉर्ड, ग्लोबल स्टार प्राईड अवॉर्ड, इंडिया स्टार आइकॉन किड्स अचीवर्स अवॉर्ड, कला भूषण आर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड, नैशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड, सुपर टैलेंटेड गर्ल अवॉर्ड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड, यूनिवर्सल आर्टिस्ट अवॉर्ड, प्राईड ऑफ इंडिया अवॉर्ड, इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड, इंडियन यूथ आइकॉन अवॉर्ड ऐसे बहुत सारे अवार्ड्स पिछले साल 2023 में गौरी बेहेरे अपने नाम किए है. कला और संस्कृति के क्षेत्र मे इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता जीतकर बहुत सारी ट्रॉफीज, मेडल्स, प्रमाणपत्र हासिल किए है. गौरी एक बहुगुणी और प्रतिभाशाली बाल कलाकार है. गौरी ने अपनी सफलता से अमरावती शहर का नाम रोशन किया है. स्थानीय ब्रिजलाल बियानी साइंस कॉलेज की 11 कक्षा की वह छात्रा है. गौरी फिलहाल नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है. गौरी भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनना चाहती है.

Related Articles

Back to top button