अमरावती

गौरी बेहरे नेशनल मोस्ट टैलेंटेड अवार्ड से सम्मानित

अमरावती/दि.6– नवभारत राष्ट्रीय ज्ञानपीठ पुणे की ओर से अमरावती की गौरी भवनेश बेहरे को नेशनल मोस्ट टैलेंटेड किड्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. गौरी बेहरे यह स्कूल ऑफ स्कॉलर्स की दसवीं कक्षा की छात्रा है. गौरी को इससे पहले भी अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में ट्रॉफीज व मैडल प्राप्त हुए है.
उसकी इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य सुरेश लकडे, उपप्राचार्य समिधा नाहर, निलय वसाडे, कुणाल राजनेकर, राजेश बोडे, जीतेन्द्र बुटे, हर्षराज पाटील, स्वप्ना दुबे, रिया तिडके, स्वाति डांगे, शीतल जाधव, दीपाली पवार व सभी शिक्षकों व परिवार ने अभिनंदन किया है.

Back to top button