अमरावती

गौरी बेहेरे की नेत्रदीपक सफलता

भविष्य में बनना चाहती है डॉक्टर

अमरावती/दि.13 – सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली दसवीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, अमरावती के छात्रों ने गगन उड़ान भरी है. स्कूल की छात्रा कु. गौरी भवनेश बेहेरे ने 500 में से 468 (94 %) अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है. शानदार अंकों के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली गौरी बेहेरे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गौरी ने सेल्फ स्टडी कर यह सफनता प्राप्त की. गौरी को सबसे ज्यादा संस्कृत में 99 अंक मिले हैं. इंग्लिश में 89, गणित में 90, सोशल साइंस में 95, साइंस में 95 मार्क्स मिले हैं.स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के प्राचार्य सुरेश लकड़े, उपप्राचार्या समिधा नाहर, अभिषेक गत्तालवार, कृष्णा पाल, कृष्णा बोरडे, रिया तिडके, शीतल जाधव, कुणाल राजनेकर, शशिकांत शिरभाते, राजेश बोडे, दिलीप तिडके, स्वाति डांगे, अस्मिता मुले, प्रकाश उमप, सपना माहुरे, अर्चना वानखड़े, मयूरी मोरे, दीपाली पवार, गायत्री खरे, नीरज डाफ, प्रसाद पांडे, हर्षराज पाटिल, क्रिष्णा किशोरे, सभी स्कूल के शिक्षकगण और मित्र परिवार के लोगों ने गौरी को शुभकामनाए दी हैं.

Related Articles

Back to top button