अमरावती

गौरी गरोले ने जीता स्वर्ण पदक

मेघे संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिन

अमरावती/दि.19- प्रा. राम मेघे शिक्षा संस्थान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित वक्ता स्पर्धा में गौरी हेमंत गरोले ने स्वर्ण पदक जीता. गौरी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित शानदार संबोधन किया. इस समय स्वामी विेवेकानंद प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रवि मांडवेकर तथा अभाविप संगठन मंत्री समर्थ रागीट ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र बमनोेटे ने युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुए स्वामी विवेकानंद जैसे कार्य करने का आवाहन किया. वक्ता स्पर्धा में गौरी गरोले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हर्ष कोल्हे को रजत और श्रावणी कलंबे को कांस्य पदक प्राप्त हुए. 40 विद्यार्थियों ने वक्ता स्पर्धा में भाग लिया.
ंसंचालन वैष्णवी मंडासे, वेदांत कैकाडे तथा सार्थक मुंडवाईक ने किया. आभार आयुषी महाले ने माना. डॉ. शिरीष देशमुख. डॉ. नीक्कू खालसा, डॉ. अनूप शिरभाते, डॉ. सी. आर. पाटील, डॉ. राजेश कुबड़े, डॉ. शिरीष पट्टलवार, डॉ मंगेश गडधे, डॉ. प्रांजली देशमुख, प्रा. नुपुर यावले, प्रा. गजानन पाटील, प्रा. अक्षय उताणे, प्रा. आशय रोकडे, प्रा. अंकुश कडू की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button