अमरावती की गौरी ने एएफआरएस स्पर्धा में दिखाया अपना हुनर
देशभर से सातवां स्थान किया प्राप्त
अमरावती/दि.१९-जिले सहित शहर में होनहार छात्रों की कोई कमी नहीं है. इसी क्रम में नेशनल स्तर पर एएफआरएस संस्था की ओर से आयोजित स्पर्धा में अपनी काबलियत का हुनर दिखानेवाले छात्रों में अमरावती की गौरी मस्के का भी नाम जुड़ गया है.
यहां बता दें कि अपराधियों तक पहुंचने का विज्ञान फॉरेंसिक साइंस अपराध से जुड़ा विज्ञान है. इसके अंतगर्त अपराध का पता लगाने के लिए शरीर के तरल पदार्थो की जांच की जाती है. फॉरेंसिक रिपोर्ट को अदालत भी अहम प्रमाण मानती है. इस एएफआरएस संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष देशभर के छात्रों की काबलियत को बढ़ावा देने के लिए नेशनल आर्टीकल रायटींग स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. इस साल भी १२ जुलाई को यह स्पर्धा वर्च्यूअल पद्धति से ली गयी. इस स्पर्धा में देशभर के छात्रों ने सहभाग लिया. हालांकि इस स्पर्धा में केवल १६ छात्र ही जीत हासिल कर पाए है. इस स्पर्धा के नतीजे रविवार १८ जुलाई को घोषित किए गए. स्पर्धा में जिन १६ छात्रों ने सफलता प्राप्त की. उन छात्रों में महाराष्ट्र के दो छात्रों का समावेश रहा. इनमें अरावती की गौरी विजय मस्के का भी समावेश है. इस स्पर्धा में गौरी ने सातवां नंबर हासिल किया है. यह अपने आप में एक गौरवशाली बात है. अमरावती शहर के दस्तुरनगर न्यू कॉलोनी में रहनेवाले विजय मस्के की बेटी गौरी शिवाजी विज्ञान महाविद्यायल की छात्रा है. गौरी फारेंसिक साईंस के पहले वर्ष का अभ्यास कर रही है. गौरी की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.