अमरावतीमहाराष्ट्र

हनुमान अखाडे की गौरी ने जीती चांदी

महिलाओं की महाराष्ट्र कुश्ती स्पर्धा

अमरावती/दि.27– वर्धा जिले के देवली में हुई महिलाओं की महाराष्ट्र कुश्ती स्पर्धा में हव्याप्रमं की गौरी धोटे ने 72 किलो वजन गट में रजत पदक प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि, यह कुश्ती स्पर्धा राज्य अध्यक्ष, पूर्व सांसद रामदास तडस द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें गौरी ने फाइनल में जगह बनाकर अपनी प्रतिस्पर्धी को कडी टक्कर दी. वह हनुमान अखाडे में अनेक वर्षों से अभ्यास कर रही है. उसके पिता पुलिस बल में है. सफलता का श्रेय वह हनुमान अखाडा को देती है. उल्लेखनीय है कि, कुश्ती स्पर्धा में प्रदेश की 300 युवतियों ने भाग लिया था. जिसमें अमरावती जिला कुश्ती संगठन की महिला पहलवानों का भी समावेश रहा.

Back to top button