14 को शहर में निकलेगी गौसंरक्षण यात्रा
कल शाम 7 बजे जनसंपर्क कार्यालय का होगा उद्घाटन
* पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/दि.3 – इस समय समूचे राज्य में गौसंवर्धन व गौहत्या प्रतिबंधक कानून लागू है. लेकिन इसके बावजूद अमरावती जिले में बडै पैमाने पर गौवंश तस्करी व गोवंश कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में सर्वसामान्य लोगों को गोवंश हत्या प्रतिबंधक कानून के प्रावधानों के संदर्भ में जागरुक करना बेहद आवश्यक है. इस उद्देश्य को सामने रखते हुए तथा गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आगामी 14 मई को स्थानीय गांधी चौक से अपरान्त 4 बजे गौसंरक्षण यात्रा निकाली जाएगी. जो नगर भ्रमण करते हुए इर्विन चौराहे पर पहुंचकर समाप्त होगी. इस आशय की जानकारी गौवंश संरक्षण यात्रा समिति द्बारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, कल 4 मई को शाम 7 बजे राजकमल चौक पर वामन हरि पेठे ज्वेलर्स शोरुम के पास गोवंश संरक्षण यात्रा समिति के जनसंपर्क कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे, गौरक्षण संघरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल, गोकुलम गौरक्षण के अध्यक्ष विनय बोथरा, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाउ गीते तथा पशु संवर्धन उपायुक्त संजय तावरे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर श्री शक्ति पीठाधीश्वर पं. पू. शक्ति महाराज, पं. पू. श्री मोहनबाबा कारंजेकर, पं. पू. साई डॉ. संतोषकुमार, रणछोड कृष्णादासजी, भाई ओंकारसिंह, हभप श्यामबाबा निचत, पं. पू. सचिनदेव महाराज, पं. पू. महंत, मनमोहनदास महाराज, पं. पू. मदनमोहनदास महात्यागी महाराज, किन्नर अखाडा की महंत रेखा पाटिल, सुश्री मंगलाश्रीजी तथा सुश्री रामप्रिया माई उपस्थित रहकर अपने आशीर्वचन प्रदान करेंगे.
शक्तिपीठाधीश्वर शक्ति महाराज की प्रमुख उपस्थिति के साथ बुलाई गई इस पत्रवार्ता में गौवंश सरंक्षण यात्रा समिति के सहसंयोजक प्रवीण गोयनका व सदस्य निशादसिंह जोध, अजितपालसिंह मोंगा, हेमंत मालवीय व अनुप सिकची आदि उपस्थित थे.