दर्यापुर /दि. २४- विगत दो-तीन वर्ष से दर्यापुर नगर परिषद अपने कामकाज हेतु चर्चा में रही है. नप प्रशासन के अडियल रवैये से आम नागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. छोटे-बडे़ कामकाज लंबित रहने से जनता को नप के चक्कर काटना पड़ रहा है. मुख्याधिकारी के बार-बार बदलने से कामकाज में बदलाव हो रहा है. जिसके कारण तहसील के बाभली ग्राम निवासी गौतम इंगले को घरकुल के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. गौतम इंगले को घरकुल का लाभ नहीं मिलने से उन्होंने नप कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया है. जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक अनशन शुरु रखने की तैयारी गौतम इंगले ने दर्शायी है. अनुसूचित जाति प्रवर्ग में आने पर भी उन्हें रमाई आवास योजना के तहत घरकुल हेतु प्रस्ताव नप में लंबित है. सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा. बार-बार चक्कर काटने पर भी उन्हें न्याय नहीं मिला. आखिरकार अपनी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार २३ जनवरी से नप के सामने अनशन आरंभ किया है. इस समय नप मुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अनशनकर्ता ने नप पर कई आरोप लगाए है. घरकुल के लाभ से गौतम इंगले को जानबुझकर वंचित रखा गया, यह आरोप लगाया है. अन्य लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना का भी ऐसा ही हुआ है. नप प्रशासन अपनी मनमानी से मुख्याधिकारी के कहे मुताबिक काम रहा है. रमाई तथा पीएम आवास योजना की उच्चस्तरीय जांच करने तथा लाभार्थी को न्याय दिलाने की मांग गौतम इंगले ने की है.