अमरावतीमहाराष्ट्र
गौतम सेवा समिति की सभा 9 मार्च को

अमरावती/दि.26-स्थानीय गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज अंतर्गत श्री गौतम सेवा समिति की वार्षिक आमसभा आगामी 9 मार्च को दोपहर 4 बजे गौतम शक्ति स्थल खंडेलवाल नगर में रखे जाने की जानकारी सचिव किशोर पंचारिया ने दी. उन्होंने बताया कि आमसभा में गौतम जयंती मनाने के साथ अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा और निर्णय होंगे. सभी समाज बंधुओंं से सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध अध्यक्ष गोपालदास शर्मा, सचिव किशोर पंचारिया, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद उपााध्याय, सहसचिव नीलेश जोशी आदि ने किया है.