अमरावतीमहाराष्ट्र

गवई और आंबेडकर कल एक मंच पर

सांगली में विशाल पाटिल हेतु प्रचार

अमरावती/दि.04– सांगली लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम वसंतदादा पाटिल के पौत्र विशाल पाटिल पूरे दमखम से चुनाव लड रहे हैं. उन्हें वंचित बहुजन आघाडी सहित अन्य दलों ने समर्थन दिया है. रिपब्लिकन पार्टी के बडे नेता डॉ. राजेंद्र गवई और वंचित के सर्वेसर्वा बालासाहब आंबेडकर कल रविवार 5 मई को संयुक्त सभा करने जा रहे है. वर्षों पश्चात आंबेडकर और गवई एक मंच पर आनेवाले है. मीरज के किसान चौक पर सुबह 10 बजे उनकी सभा होने की जानकारी करीबियों ने दी. उल्लेखनीय है कि, मविआ में सांगली की सीट को लेकर बडी खींचतान रही.

Back to top button