अंजनगांव सुर्जी में गोवंश तस्करी पकडी गई
अंजनगांव सुर्जी/दि.20 – अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने कटाई हेतु ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति कटाई के लिए कुछ बैलों को पैदल ही आरुवाली लकडी से आगे बढाते हुए लेकर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने बोराला रोड स्थित आश्रम शाला के पास नाकाबंदी की. जहां पर एक व्यक्ति पैदल-पैदल बैल ले जाता दिखाई दिया. जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहन यशवंत लवटे (50, करजगांव, तह. अचलपुर) बताया. इस व्यक्ति के पास बैलों की खरीदी को लेकर कोई रसीद नहीं थी. साथ ही उसने बताया कि, यह सभी बैल मोहम्मद बरकत शेख बिस्मिल्ला (कुरैशी नगर, अंजनगांव सुर्जी) के है. जिसके बाद पुलिस ने सफेद रंग वाले 6 बैलों को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया. जब्त किए गए बैलों को टाकरखेडा मोरे स्थित गुलाबबाबा गोरक्षण में रखा गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव व एसडीपीओ सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन के थानेदार दीपक वानखडे, पीएसआई विलास थुल, पोहेकां विजय शेवतकर, राजाराम मेसरे, नापोकां जयसिंग चव्हाण, शशिकांत मुले, पोकां विशाल थोरात, शुभम मारकंड, सुमंत सरदार के पथक द्बारा की गई.